Friday, 21 January 2022

एयर ट्रैवल एजेंट ने रिफंड के बजाय कस्टमर के अकाउंट से उड़ाए पैसे

 

ट्रैवल एजेंट ने फ्लाइट बुकिंग किया कैंसिल, फिर अकाउंट से उड़ाए पैसे

पटना में कार्यरत एक इंजीनियर को ठगी का सामना करना पड़ा । इंजीनियर एक प्राइवेट कंपनी की वेबसाइट से फ्लाइट का टिकट करवाया था लेकिन टिकट कराने के कुछ ही समय बाद फ्लाइट ऑनलाइन टिकट अचानक कैंसिल हो गया। इस इंजीनियर का नाम आरफीन सईद है । टिकट कैंसल होने पर सईद परेशान हो गया क्योंकि उसने टिकट बुक करते समय अपने खाते 5 हजार 615 रुपए कटा कर टिकट बुक किया था लेकिन टिकट स्वतः कैंसल हो गया लेकिन पैसा रिफंड नहीं आया। फिर इस इंजीनियर ने ट्रैवल एजेंट का नंबर इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया और उस एजेंट से रिलेटेड फोन नंबर मिलने पर एजेंट को फोन किया । 


ये फोन 
रिसीव करने वाले ने पैसा रिफंड करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आपका पैसा आपके खाते में जल्द ही वापस आ जायेगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड करना होगा फिर जिस खाते में रकम वापस चाहिए उसका डिटेल्स एनी डेस्क ऐप में डालकर समिट कर दें । इंजीनियर आरफीन ने ट्रैवल एजेंट के कहे अनुसार ऐप डाउनलोड किया और अपना पूरा अकाउंट डिटेल उस ऐप में भरकर समिट कर दिया । लेकिन पैसा वापस आना तो दूर, उल्टे account से ही 25 हजार 400 रुपए हवा हवाई हो गया । मतलब गायब हो गया। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

इस संबंध में इंजीनियर ने इंसाफ तीर ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित थाने में एक मामला दर्ज कराया है जिसमें एजेंटों के नाम अज्ञात लिखवाया है अब इस मामले की जांच कर रही है पीड़ित पटना में कार्यरत है लेकिन उसका मूल स्थान मुजफ्फरपुर जाने वाला है उन्होंने ट्रैवल कंपनी की वेबसाइट से कहीं जाने के लिए फ्लाइट का टिकट ऑनलाइन बुक करवाया था।

अब पुलिस ने खुद ही संबंधित बैंक के मैनेजर से पूरा डिटेल मांगा है कि यह रकम किस खाते में ट्रांसफर हुआ। अब पुलिस कब तक ये मामले सुलझा पायेगी, और कितने ऐसे शातिर ठग पकड़ा जाएगा, ये कहा नहीं जा सकता । इस तरह के मकड़जाल में हमेशा ही कोई ना कोई शिकार होते रहता है ।


No comments:

Post a Comment