Wednesday, 5 January 2022

बिहार के जहानाबाद में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयारी के लिए बैठक


जीपीडीपी तैयार करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन

जहानाबाद जिले के पूर्वी सरेन के टेहटा स्थित पंचायत भवन में जीपीडीपी के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत की मुखिया सीता रानी देवी ने की । टेहटा स्थित पंचायत भवन में किए गए बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना के ई स्वराज पोर्टल पर योजना तैयार कर प्रविष्ट की जानी है ।


बैठक पंचायती राज विभाग के तहत पंचायती राज पदाधिकारी जहानाबाद के द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में किया गया था जिसमें सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण को रखते हुए 11वीं सूची में शामिल 29 विषयों पर तथ्यपरक आंकड़ों के आधार पर पंचायत के आवश्यकता अनुसार उपलब्ध संसाधन एवम संस्थागत ग्राम पंचायतों के आगामी वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए समग्र, समावेशी, सहभागी ग्राम पंचायत योजना के लिए ई पोर्टल तैयार की जानी है । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


इस बैठक में ग्राम पंचायत से संबंधित यह बात स्पष्ट किया गया की ग्राम पंचायतों के लिए संवैधानिक रूप से यह अनिवार्यता की गई है कि उनके पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं (जीपीडीपी) तैयार की जाएँ। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) व्यापक होनी चाहिए और समुदाय विशेषकर ग्राम सभा को शामिल करने वाली भागीदारी प्रक्रिया पर आधारित होनी चाहिए, और संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों से संबंधित सभी केंद्रीय मंत्रालयों / संबंधित विभागों की योजनाओं के साथ अभिसारित होगी। ।अभिसरण इस तथ्य को देखते हुए अधिक महत्व रखता है कि ग्रामीण भारत के परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय महत्व के विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पंचायतें को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है ।


नवनिर्वाचित मुखिया सीता रानी ने बताया कि जनवरी महीने में दो बैठक की जानी है । अगली बैठक अब 24 जनवरी को निर्धारित किया गया है । यह बैठक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण किया जाने से संबंधित है। पंचायत सेवक गंगा पासवान ने बताया कि बिना लागत वाले कार्यों को भी ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाएगा । कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम और किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने बैठक में बताया कि ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन और पश्चिमी सरेन में हर तरह के योजना को क्रियान्वित किया जायेगा और उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया जाएगा ।


इस बैठक में उप मुखिया इंदु देवी, समाजसेवी विक्रम कुमार,पंचायत सेवक गंगा पासवान ,सरपंच , पीआरएस सूर्य देव मंडल ,डाटा एंट्री ऑपरेटर रजिया परवीन, आवास सहायक ,सभी वार्ड सदस्य ,सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ग्रामीण जनता भी मौजूद थे

👉 अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment