Sunday 30 January 2022

बिहार सरकार का शिक्षको का आदेश, इस बारे में सभी गुप्त सूचना दे सरकार को

  स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल शराब और शराब माफियों पर 

बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक शराब, शराबी और शराब माफिया पर नजर रखेंगे क्योंकि यह आदेश बिहार सरकार का है । बिहार सरकार कहना है कि शिक्षक शराबियों में पर नजर रखें, और इसकी सूचना हमें दें।। पहले भी शिक्षक शिक्षा के अलावे जनगणना ,वोटर लिस्ट जैसे अन्य काम करते थे लेकिन आप किसके साथ साथ शराब और शतावियों पर भी नजर रखने का काम करेंगे। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।
सरकारी आदेश में बताया गया है कि स्कूल के शिक्षक और उनके प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय बंद होने के बाद कोई भी व्यक्ति स्कूल के चारदीवारी के अंदर या इसके आसपास शराब पीने के लिए उपयोग ना करता हो । अगर शिक्षक और प्रिंसिपल शराब और शराब माफिया के बारे में जानकारी सरकार को साझा करेंगे तो उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।


बिहार में शराबबंदी कई सालों से लागू है फिर भी बिहार के लोग कहीं ना कहीं से शराब लाकर बेचते हैं इसका इस्तेमाल पीने में भी करते है । इस शराब बंदी वाले बिहार में कई लोग शराब पीने से मर चुके हैं, जिससे बिहार सरकार की किरकिरी हो चुकी है। पिछले दिनों बिहार के कई शहरों में जहरीली शराब पीने से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के बाद यह खबर आई है कि बिहार के शिक्षक सख्ती से शराबबंदी की को कानून को लागू करवाने की जिम्मेदारी दी गई है । अब स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल शराबी और शराब माफिया को चिन्हित करके उनके बारे में जानकारी प्रशासन को देंगे ।

जब से यह जिम्मेदारी शिक्षकों पर दी गई है तब से मीडिया में सरकार की किरकिरी हो रही है । अब बात को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को बयान देना पड़ा , उन्होंने इस विवाद को लेकर सरकारी आदेश के बारे में कहा कि सरकार ने पहले से ही सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि उन्हें शराब माफियाओं या शराब के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो प्रशासन को जरूर दें ।


 ऐसे में शिक्षक भी बिहार के नागरिक हैं और बिहार के नागरिक होने के नाते उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सूचना सरकार या प्रशासन से साझा करें। इससे सरकार के शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग मिल जायेगा । इसी लिए सभी स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल पत्र लिखा गया है कि वे चोरी छिपे शराब पीने वाले या बेचने वाले लोगों की पहचान करके इसकी जानकारी बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के साथ साझा करे । इसी कर्म में शिक्षा विभाग ने दो मोबाइल नंबर और दो हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है । जहां पर कॉल करके शिक्षक और प्रिंसिपल शराब या इसकी आपूर्ति करने वाले माफिया के बारे में जानकारी दे सकते है ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

👉क्या आप प्रतियोगी छात्र हैं ? । आपके लिए यहां है बेहतरीन question और answer ।

👉आंदोलित छात्रों की सभी प्रमुख मांगे रेलमंत्री ने मान लिया है, विशेष वीडियो देखें...

1 comment: