Thursday, 27 January 2022

गणतंत्र दिवस पर मखदुमपुर के पीरगंज में उत्साहपूर्वक मना

 

गणतंत्र दिवस पर मखदुमपुर के पीरगंज में उत्साहपूर्वक मना ।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी भारत में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिनों में से एक है।  भारतीय इतिहास में इस यादगार दिन की हर कोई सराहना करता है। प्रत्येक संघ में, हर स्कूल, हर संगठन  और भारतीय नागरिक के द्वारा इस गणतंत्र दिवस को खुशी और संतुष्टि के साथ देखा जाता है, विशेष रूप से  इस दिन देशभक्त और शहीदों को सराहना की जाती है। हर ऑफिस, संगठन में आगंतुक लोग अपनी अपनी बात रखते है। ये न्यूज़ आप www.operafast.comपर पढ़ रहे हैं।




यह समारोह देश भर में झण्डा फहराकर धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी कर्म में जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सरेन के वार्ड 6 जो पीरगंज में पड़ता है । यहां भी हर साल की तरह इस बुधबार को भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रभारी मुखिया संतोष कुमार रंजन ने किया । झंडोतोलन करते हुए वार्ड सदस्या रेहाना खातून ने अपने गांव और यथासंभव पंचायत की विकास करने की कही। गणतंत्र दिवस पर चर्चा करते हुए रेहाना खातून ने कही कि गणतन्त्र दिवस  भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।




 यह समारोह इस लिए भी खास है कि पीरगंज वार्ड सदस्या रेहाना खातून और उनके समाजसेवी पुत्र शरवर अंसारी का अनोखा अंदाज। बड़े बड़े कार्यक्रमों को छोड़कर टेहटा ओ पी पुलिस प्रशासन के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल जरूर होते है । रेहाना खातून और उनके पुत्र के द्वारा आगंतुकों का सम्मान इस कदर से की जाती है की चर्चा का विषय बन जाता है और चर्चा हो भी क्यों न, आखिर ये हर हर बार किसी न किसी को सम्मान जरूर करती है ।पिछली बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं  का सम्मान करते हुए पुरस्कार वितरण जो की थी तो इस बार जनप्रतिनिधियों का ।

इस समारोह में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, प्रखंड उप प्रमुख, मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी विक्रम कुमार , सभी 13 वार्ड सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि, सभी 13 सरपंच सदस्य, कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मंडल जी, समाजसेवी अनुपम कुमार , पुलिस प्रशासन में टेहटा ओ पी के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।


जिस तरह से एक छोटे से वार्ड में इतना बड़ा कार्यक्रम किया जाता है जिसमे एक प्रखंड से लेकर पंचायत तक के लोग समय निकालकर जरूर पहुंचते हैं, और कार्यक्रम इतना शानदार होता है की उपस्थित लोग प्रसंशा किए बिना नहीं रह पाते । एक तरह से देखा जाए तो यह झंडोतोलन कार्यकर्म मखदुमपुर पंचायत में प्रथम स्थान पर ही है, ऐसा कार्यक्रम अभी तक प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से सामने नही आया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित कुंडल कुमार वर्मा ने भी बाबा साहेब आंबेडकर और भारतीय संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि यहां सभी जाति धर्म के लोग भेदभाव भुलाकर जरूर आते हैं ।

👉 अन्य न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

👉 गया में गुस्साए छात्र ने लगाया ट्रेन में आग

👉 इस सरकारी एएनएम को नहीं दिया पैसा तो करने लगी मारपीट

No comments:

Post a Comment