Sunday, 23 January 2022

बिहार सरकार ने निकाली करीब 300 पदों पर वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

 बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली 286 पदों पर वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई 

बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से युवाओं को भर्ती के लिए एक नोटिसफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी ऐंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के लिए हैं। इसके लिए आवेदन की तिथि 17 जनवरी 2022 से शुरू हो चुका है। इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन फिल अप करने के बाद प्रिंट आउट निकालकर ऑफलाइन बीपीएससी के कार्यालय में जमा किया जाना है । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2022 तक है जबकि इसे  प्रिंटआउट निकालकर 24 फरवरी 2022 तक  ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। बीपीएससी के नोटिफिकेशन का विज्ञापन संख्या 01/2022 है । इस विज्ञापन संख्या के अंतर्गत कुल 286 खाली पद को भरा जाना है।  


खाली पदों की संख्या - 286



नोटिफिकेशन की तारीख 17/02/2022

आवेदन की प्रारंभिक तारीख  10/02/ 2022

आवेदन करने की अंतिम तारीख 24/02/2022


 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

केमेस्ट्री/ एनवायर्नमेंटल sceince में बीएससी या केमेस्ट्री/सिविल/एनवायर्नमेंटल साइंस  या पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग/ आर्टिटेक्चर में बी.टेक डिग्री या प्लानिंग/ आर्टिटेक्चर में डिग्री


उम्र सीमा

21 से 27 वर्ष 

(एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण प्रणाली के तहत क्रमशः 5 और 3 साल की छूट )


आवेदन करने का तरीका 

उम्मीदवार 10 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक बीपीएससी के ऑफिशियल साइट पर आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन करने का ऑफिशियल साइट www.bpsc.bih.nic.in है ।

👉 अन्य सामाचार के लिए यहां क्लिक करे

👉 जानें नालायक स्वास्थ्य कर्मी की करतूत

👉 इस मुस्लिम इंजीनियर से एयर ट्रैवल एजेंट ने रिफंड के बजाय ऑनलाइन ठगी की

Aisma Leader taken VRS , know what told for younger

2 comments:

  1. Sir bahut achha Kiya aapne mujhe bataya thanks sir 🙏🙏🏼🙏

    ReplyDelete
  2. Good. But it is for selected Subject Honour's only.

    ReplyDelete