नवोदय विद्यालय की आवेदन में करेक्शन का लास्ट तिथि
JNVST Class 6 Admissions 2022: जवाहर नवोदय समिति (एनवीएस) ने जेएनवीएसटी 2022 से कक्षा 6 में एडमिशन के लिए दाखिल की गई एप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो ओपन कर दी है। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के लिए जिन लोगों ने फॉर्म भरा है वे 16 और 17 दिसंबर 2021 को करेक्शन कर सकते हैं।
विद्यार्थी/पैरेंट्स अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन एनवीएस की वेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, JNVSC 2022 के फॉर्म में Gender, Categary (General/Obc/Sc/St), क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी), दिव्यांगता और परीक्षा के माध्यम में ही करेक्शन कर सकते है ।
क्लास 6 के लिए जेएनवीएससी 2022 की एक्जाम 30 अप्रैल 2022 को होने को होना है।
नवोदय विद्यालय की तैयारी 2022
अगर आपका लडका जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन करवाना चाहता है तो exam के लिए तैयारी करना होगा । हम यहां आपको बताने जा रहे है की जवाहर नवोदय के लिए तैयारी कैसे करें -<
>
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चाहिए जानें, कैसे करें जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2022 परीक्षा की तैयारी । ये अपडेट आपको www.operafast.com पर मिल रहा है।
हम इस पोस्ट के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में हर तरह किन जानकारी बताएंगे कि नवोदय विद्यालय की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं या फिर नवोदय विद्यालय की तैयारी में आपनअपने बच्चों को मदद कर सकते हैं, जिससे उसे जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिल सकें । हम आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि जवाहर नवोदय विद्यालय में किस तरह का सिलेबस है और उस सिलेबस के पैटर्न से कैसे तैयारी कर सकते हैं।
ये टिप्स आपके लिए कारगर रहेगा ।
आप जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा देकर ही नामांकन करा सकते हैं । जो कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश होगा ।
Table of Content पर ध्यान दें ।
1. परीक्षा का पैटर्न
2. सिलेबस का विश्लेषण
3. टाइम टेबल का पालन करें
4. हू - बहु रट कर exam ना दें ।
5. टाइम मैनेजमेंट में मैथ्स शामिल करें।
6. उलझे प्रश्न सहयोगी से पूछे ।
6. सही पुस्तक की लें मदद
7. practice बुक को सॉल्व करें ।
8. जो आता हों उसे पहले बनाएं।<
h2>
जवाहर नवोदय विद्यालय 6th क्लास और 9th क्लास में नामांकन के लिए हर साल सिलेक्शन टेस्ट लेती है यानी इस बार भी जेएनवीएसटी (JNVST) 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होगा ।
सामान्यतः नवोदय विद्यालय हिंदी क्षेत्र के प्रत्येक जिले में एक होता है वहां पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करके नवोदय विद्यालय चुने हुए प्रतिभाशाली बच्चों को प्रवेश लिया जाता है जहां पर उनकी शिक्षा उस नवोदय विद्यालय के आवासीय परिसर में मिलता है जो साधारण स्कूल की तुलना में बहुत अच्छी शिक्षा नवोदय विद्यालय द्वारा नामांकित स्टूडेंट को प्रदान की जाती है जो कि हर राज्य के हर जिले में होता है।
कैसे मिलेगा JNVST में नामांकन -
>जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर कर स्कूल में या जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस में जमा करना पड़ता है । फिर नियत तिथि को आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास करना पड़ता है। ये कक्षा 6वीं और 9वीं में नामांकन के लिए होता है। इसकी शैक्षणिक योग्यता आपके बच्चे के लिए सरकारी/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 5वीं या 8वीं हैं । तो आप उन्हें कक्षा छठवीं और कक्षा नवमी में जाने के लिए यह प्रवेश परीक्षा में बैठा सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी होता है । और पास करने के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को स्कूल में उपलब्ध सीट के हिसाब से सिलेक्शन होता है । इसके बाद आप जवाहर नवोदय में नाम लिखवा सकते है ।
परीक्षा की पैटर्न -
<
>जवाहर नवोदय विद्यालय के पैटर्न के हिसाब से प्रवेश परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न -पत्र जिसमे मानसिक योग्यता परीक्षा , अंकगणित परीक्षा और भाषा परीक्षा है । इस परीक्षा हर राज्यों के भाषा पर आधारित होती है । जो 20 भाषा में प्रकाशित करवाया जाता है । आप अपने ऑप्शन के हिसाब से स्टूडेंट भाषा पुस्तिका ले सकता है जो आपने आवेदन-पत्र में भरा है । इस चयन परीक्षा में टोटल 80 प्रश्न होते हैं और पूर्णांक 100 होगा । सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी ।
यह परीक्षा 100 अंक की होगी जिसके लिए 2 घंटे का टाइम मिलता है। इन 2 घंटे में 80 मल्टीपल प्रश्नों का हल करना होता है । दिए गए मल्टीपल प्रश्नों को हल करना होता है। इसमें ऑप्शनल सवाल रहते हैं, जिनके चार ऑप्शन रहते हैं। जिसमे से किसी एक को चुनकर लिखना होता है। इस प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह का नेगेटिव मार्क्स नहीं है। प्रश्न पत्र में तर्कशक्ति 50 अंक, गणित 25 अंक और भाषा साहित्य 25 अंक का रहता है।
प्रश्न-पत्र – I
40 प्रश्न 50 अंक 60 मिनट
प्रश्न-पत्र - II
अंकगणित परीक्षा
20 प्रश्न 25 अंक 30 मिनट
प्रश्न-पत्र - III
भाषा परीक्षण
20 प्रश्न 25 अंक 30 मिनट
कुल प्रश्न-पत्र (I-III)
80 प्रश्न 100 अंक 2 घंटा
परीक्षा का प्रकार :
अनुभाग -1 : मानसिक योग्यता
परीक्षा - इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों की आंतरिक योग्यताओं को मापना है।
1. यह टेस्ट पूरी तरह से अशाब्दिक परीक्षण है। इस प्रश्न-पत्र के सभी प्रश्न केवल आकृतियों और रेखाचित्रों के रूप में होता है।
2. इस मानसिक योग्यता संबंधित परीक्षण के 10 भाग है, प्रत्येक भाग में अलग अलग प्रकार के 4-4 प्रश्न होंगे। (2019 के प्रश्न-पत्र के आधार पर )
अनुभाग : II अंकगणित - इस परीक्षण का मुख्य उद्वेश्य छात्रों की अंक गणितीय मौलिक दक्षता को परीक्षण करना है ।
>
इसमें परीक्षा के सभी 20 प्रश्न 15 विषयों,धारणाओं पर आधारित होता है ।
अनुभाग - III- भाषा संबंधित इस परीक्षण का मुख्य प्रयोजन अभ्यर्थियों के पठन -पठान बोध की योग्यता का परीक्षण करना है ।
1. 20 अंकों वाले 1 अंक का बहुवैकाल्पिक परीक्षण में 20 प्रश्न होंगें ।
2. इस तरह के दूसरे परीक्षण में गद्यांश दिए जायेंगे और अभ्यर्थी के पठन -बोध का परीक्षण करने के लिए प्रत्येक गद्यांश में 5 प्रश्न होते हैं।
सिलेबस (पाठ्यक्रम ) का विश्लेषण करें -
परीक्षा के फॉर्म जमा करने के पहले से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देना चाहिए इसके लिए सिलेबस की पूरी तरह से विश्लेषण करें । आप अपने बच्चे को उनके अध्ययन में मदद करें । इससे उनको उस विषय को जानने में मदद मिलेगी, जिसे उनको अध्ययन करना है। फिर प्रत्येक विषय का वेटेज जानने के लिए जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं और 9वीं के परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी दें साथ अभ्यास भी कराते रहें ।
हु बहू बिल्कुल ना रट्टा (याद) करें -
बहुत से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के दौरान रट्टा मार कर याद कर लेता है लेकिन exam के टाइम भूल जाते है, या फिर प्रश्न पत्र में हल्का बदलाव आने पर दिक्कत हो जाता है । रटने के बजाय पढ़ने और ध्यान रखें और समझने की कोशिश करें। गणित के फॉर्मूला का नोट बुक तैयार करें, वहीं
तर्कशक्ति परीक्षण के प्रश्नों को समझने की कोशिश करें, फिर सफलता जरूर मिलेगी ।
टाइम मैनेजमेंट में मैथ्स शामिल करें
टाइम मैनेजमेंट में परीक्षा के तैयारी करते समय में बच्चे का अधिकतम जोर गणित विषय पर होना चाहिए । अक्सर देखा गया है बच्चे मैथ्स सवाल को अच्छे से हल नहीं कर पाते हैं। इसलिए जब भी आप बच्चों को पढ़ाते समय गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दें, ताकि बच्चे उसको अच्छे से समझ जाए और 25 अंकों में से ज्यादा से ज्यादा अंक मिले ।</
>
उलझे प्रश्न सहयोगी से पूछे
तैयारी करते समय पढ़ाई के दौरान टॉपिक समझ नहीं आने पर बेझिझक दूसरों की मदद लें।
सही पुस्तकों की मदद लें -
जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी करते समय अच्छी और भरोसेमंद पुस्तक का चयन करना चाहिए । ऐसे माता पिता को भी चाहिए कि बच्चे को तैयारी में मदद करें । ताकि कठिन सवाल से भी रु बरु हो सके ।
आसान सवाल का जवाब पहले दें।
सीरियल नंबर से प्रश्न का हल नही करना चाहिए । प्रैक्टिस करवाते समय बता दें कि जो सवाल आपको आसन लगे उसे पहले बनाए । उसके बाद अंत में कठिन सवालों को हल करने की कोशिश करें। जिससे अधिक से अधिक प्रश्न हल कर सकेंगे।
Sir previous year question
ReplyDeleteजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 कक्षा-6 के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है। यदि किन्ही को फार्म भरते समय कुछ त्रुटि हो गयी हो तो सुधार के लिए 16 और 17 दिसम्बर को window open होगा। नीचे दिए लिंक का प्रयोग करें और शेयर करें ��
Deletehttps://www.historyonline.co.in/2021/09/navodaya-vidyalaya-application-form-and-previous-year-question.html