Friday, 17 December 2021

छोटी बचत के निवेश पर 1.5 करोड़ रुपया का फंड तैयार करें

 

छोटी बचत के निवेश पर 1.5 करोड़ का फंड तैयार करें</ >

अगर आप हर महीने निवेश करने को सोच रहे है , तो आपकी सोच आपको करोड़पति बना सकता है ।आपको ज्यादा कुछ नही करना है सिर्फ 20 रुपए रोज बचत करके महीने में 600 रुपया जमा कर लीजिए । ऐसे आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में पता ही होगा । म्यूचुअल फंड में आप हर महीने कम से कम 500 रुपया महीने निवेश कर सकते है । इसमें निवेश करने के लिए आपको सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में बेस्ट रिटर्न वाला प्लान का चयन कर लें । म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने पिछले करीब 25 वर्षों में शानदार रिटर्न का इतिहास रहा है । कुछ फंड ने तो 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है ।</ >


हम आपको ये बता देते हैं कि कैसे आप 1करोड़ से ज्यादा मात्र 20/- की प्रतिदिन की इन्वेस्ट पर अर्जित कर सकते है ।  अगर आपकी उम्र आज के समय में  20 साल है । और हर रोज 20 रुपये की बचत करते हैं तो ये महीने भर में  600 रुपये हो जाएगी। उसके बाद इसे पैसे को म्यूचुअल फंड के SIP में इन्वेस्ट करें  आज की तारीख  20 रुपये की बचत कोई बड़ी बात नहीं है । ये न्यूज आप www.operafast.com  पर पढ़ रहे हैं ।

p>

ये 20 रुपया प्रतिदिन यानी 600 रुपया महीना की निवेश को 40 साल तक जमा करते रहे । मेरा मतलब 40 साल तक आप SIP में लगातार इन्वेस्ट करें । हर महीने 600 रुपये निवेश करना होगा । इस निवेश पर औसतन 15 प्रतिशत के  सालाना वृद्धि के हिसाब से 40 साल में 2,88,00 रुपया का इन्वेस्टमेंट करना होगा लेकिन 40 साल के बाद आपके पास कुल 1.88 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा । अगर आपके द्वारा निवेश किया गया 2,88,00 रुपये की SIP पर 20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा ।</ >


What is meant by SIP?

SIP एक सिस्टेमिक निवेश की योजना (एसआईपी) है , जिसे SIP के रूप में अधिकतर लोग जानते हैं ।पैसा जमा करने वाले को अनुशासित तरीके से निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड के द्वारा यह एक सुविधा प्रदान की जाती है।  एसआईपी में आपको कोई किसी कंपनी द्वारा संचालित एक फंड का चयन करना पड़ता है जिसमे म्यूचुअल फंड योजना में प्रत्येक महीना या सालाना अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है। </


Is SIP better than FD?


SIP के तहत पैसा  इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया जाता है। यदि आप म्यूचुअल फंड की दुनिया में नए हैं, तो SIP आपके लिए सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक है। और इसका रिटर्न किसी भी बैंक से लगभग ज्यादा ही रहता है ।


Which SIP is best in India?


Fund        Monthly         1 Year
 Name  Investment  Returns

Axis Focused 25 Fund 5000 61.91%

DSP Equity Fund 5000 31.90%

Franklin India Focused Equity Fund 5000 80.39%

HDFC Balance Advantage Fund 5000 55.65%


Fund Name 5Y Returns style="white-space: pre;">

Quant Tax Plan 36.23%

Quant Active Fund 34.23%  

Axis Midcap Fund 27.58%

PGIM India Midcap Opportunities Fund 33.57%


Is SIP a safe investment?


अक्सर आम लोगों के मन में यह भ्रांति रहता है की एसआईपी सुरक्षित है या नहीं? 

तो हम आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए SIP एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है। यदि आप बाजार की स्थिति के आधार पर म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करते हैं, तो आप म्यूचुअल फंड के लिए बहुत अधिक कीमत चुका सकते हैं।  एसआईपी में आप हर महीने थोड़ी सी रकम निवेश करते हैं। तो यह एक निश्चित अंतराल के बाद आपके लिए अच्छा फंड तैयार हो जाता है ।</


What are the advantages of SIP?


सबसे बड़ी बात है कि इस पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है । या कंपाउंड इंट्रेस्ट की शक्ति मिलता है । कंपाउंडिंग तब होती है जब आप अपने निवेश पर जो रिटर्न कमाते हैं वह रिटर्न अर्जित करना शुरू कर देता है।  शुरुआत में आपकी निवेश की रकम बहुत ही कम होता है। लेकिन जैसे जैसे यह रकम बढ़ता जाता है वैसे वैसे मिलने वाले कंपाउंड इंट्रेस्ट से आपको यह निश्चित राशि बहुत ही बड़ी राशि हो जाती है । आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए सिर्फ रु. 500 प्रति माह से शुरुआत कर सकते हैं । 


Is it good to invest SIP ? 


अगर आप एक इन्वेस्टर हैं जिसके पास निवेश के लिए एक निश्चित लेकिन कम राशि नियमित तौर पर  उपलब्ध है, तो SIP एक अधिक उपयुक्त निवेश विकल्प हो सकता है। अपेक्षाकृत अधिक निवेश राशि और जोखिम सहने वाले निवेशकों के लिए, एकमुश्त निवेश अधिक फायदेमंद हो सकता है ।


Is SIP good for long term?

आप लंबे समय तक के लिए बचत करना चाहते हैं तो ये आदत अच्छी है । यह भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों के लिए एक बड़ा फंड बनाने में मदद करता है। यह SIP में, निवेशक द्वारा एक निश्चित तारीख पर एक निश्चित राशि मासिक रूप से एक फंड में निवेश की जाती है ।


What are the risks in SIP?

अगर बात म्यूचुअल फंड में रिस्क की आती है तो हम आपके इस पर खोने वाले रिस्क के बारे में बता रहे है -</


Risk 1: एसआईपी के negative रिटर्न या मूल्य जोखिम होने का रिस्क।
 जोखिम 2: आपके पैसे को जल्दी से वापस पाने में सक्षम होने का जोखिम या तरलता जोखिम। 
जोखिम 3: किसी सुरक्षा या क्रेडिट जोखिम के डाउनग्रेड होने का जोखिम। 
जोखिम 4: कंपनी द्वारा बांड के मालिकों को उनके देय या डिफ़ॉल्ट जोखिम का भुगतान नहीं करने का जोखिम।


Can I lose money in SIP?


हां, म्यूचुअल फंड में पैसा डूबने की संभावना है।  म्युचुअल फंड बाजार के निर्भरहैं। वे स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी आदि में निवेश करते हैं। ये सभी का वैल्यू लॉस हो सकता है, और म्यूचुअल फंड भी वैल्यू खो सकते हैं।


आज के छोटे, लगातार प्रयास कल समृद्ध प्रतिफल की प्राप्ति कर सकते हैं। हम में से कई लोगों ने बचपन में प्यासे कौवे और घड़े में पानी की कहानी पढ़ी होगी। कौआ लगातार छोटे-छोटे कंकड़ को घड़ा में गिराकर जल स्तर बढ़ाता है। ठीक उसी तरह कम निवेश में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं ।

कहीं भी निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश भी जोखिम से भरा होता है ।

👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

👉 फर्जी सर्टिफिकेट वाले 96 अमीनो को नौकरी से हटाया गया

2 comments: