छोटी बचत के निवेश पर 1.5 करोड़ का फंड तैयार करें</ >
अगर आप हर महीने निवेश करने को सोच रहे है , तो आपकी सोच आपको करोड़पति बना सकता है ।आपको ज्यादा कुछ नही करना है सिर्फ 20 रुपए रोज बचत करके महीने में 600 रुपया जमा कर लीजिए । ऐसे आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में पता ही होगा । म्यूचुअल फंड में आप हर महीने कम से कम 500 रुपया महीने निवेश कर सकते है । इसमें निवेश करने के लिए आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में बेस्ट रिटर्न वाला प्लान का चयन कर लें । म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने पिछले करीब 25 वर्षों में शानदार रिटर्न का इतिहास रहा है । कुछ फंड ने तो 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है ।</
>
हम आपको ये बता देते हैं कि कैसे आप 1करोड़ से ज्यादा मात्र 20/- की प्रतिदिन की इन्वेस्ट पर अर्जित कर सकते है । अगर आपकी उम्र आज के समय में 20 साल है । और हर रोज 20 रुपये की बचत करते हैं तो ये महीने भर में 600 रुपये हो जाएगी। उसके बाद इसे पैसे को म्यूचुअल फंड के SIP में इन्वेस्ट करें आज की तारीख 20 रुपये की बचत कोई बड़ी बात नहीं है । ये न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।
p>ये 20 रुपया प्रतिदिन यानी 600 रुपया महीना की निवेश को 40 साल तक जमा करते रहे । मेरा मतलब 40 साल तक आप SIP में लगातार इन्वेस्ट करें । हर महीने 600 रुपये निवेश करना होगा । इस निवेश पर औसतन 15 प्रतिशत के सालाना वृद्धि के हिसाब से 40 साल में 2,88,00 रुपया का इन्वेस्टमेंट करना होगा लेकिन 40 साल के बाद आपके पास कुल 1.88 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा । अगर आपके द्वारा निवेश किया गया 2,88,00 रुपये की SIP पर 20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा ।</ >
What is meant by SIP?
SIP एक सिस्टेमिक निवेश की योजना (एसआईपी) है , जिसे SIP के रूप में अधिकतर लोग जानते हैं ।पैसा जमा करने वाले को अनुशासित तरीके से निवेश करने के लिए म्यूचुअल फंड के द्वारा यह एक सुविधा प्रदान की जाती है। एसआईपी में आपको कोई किसी कंपनी द्वारा संचालित एक फंड का चयन करना पड़ता है जिसमे म्यूचुअल फंड योजना में प्रत्येक महीना या सालाना अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है। </
Is SIP better than FD?
SIP के तहत पैसा इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया जाता है। यदि आप म्यूचुअल फंड की दुनिया में नए हैं, तो SIP आपके लिए सबसे अच्छे निवेश विकल्पों में से एक है। और इसका रिटर्न किसी भी बैंक से लगभग ज्यादा ही रहता है ।
Which SIP is best in India?
Fund Monthly 1 Year
Name Investment Returns
Axis Focused 25 Fund 5000 61.91%
DSP Equity Fund 5000 31.90%
Franklin India Focused Equity Fund 5000 80.39%
HDFC Balance Advantage Fund 5000 55.65%
Fund Name 5Y Returns style="white-space: pre;">
Quant Tax Plan 36.23%
Quant Active Fund 34.23%
Axis Midcap Fund 27.58%
PGIM India Midcap Opportunities Fund 33.57%
Achha jankari hai sir ji
ReplyDeleteBahut sunder
ReplyDelete