Wednesday, 1 December 2021

Sir, I want 15 rail coach on lease.

 

एक व्यापारी ने लीज पर ट्रेन के लिए किया आवेदन 

क्या आप रेलवे में बिजनेस करना चाहते हैं ? क्या आप अपने नाम से कोई ट्रेन लीज  पर लेकर चलाना चाहते हैं ? अगर हां, तो यह सुनहरा मौका आपके लिए ही है । जल्दी कीजिए, कहीं यह मौका हाथ से छूट न जाए ! आपको ज्यादा पैसा भी देना नहीं करना पड़ेगा । रेलवे ने  आईआरसीटीसी को कई कॉन्ट्रैक्ट चलाने के लिए दे दिया है । लेकिन अगर आप चाहते हैं तो यह आपको भी मिल सकता है ।
जी हां । यह बात बिल्कुल सत्य है , वो भी 100% ।

ऐसा ही एक आवेदन गोरखपुर के एक व्यवसायी ने रेलवे को दिया है ।



व्यापारी की इच्छा है कि वह लीज पर लेकर अपना खुद का ट्रेन पटरी पर दौड़ाए । वो इस ट्रेन को गोरखपुर से सीधे पूरी तक चलाए, क्योंकि अभी कोई भी ट्रेन पूरी से गोरखपुर या फिर गोरखपुर से पूरी नहीं चल रही है । उसने अपने आवेदन में 15 बोगी की डिमांड की है। 


इस व्यापारी की इच्छा है कि वह ट्रेन के जरिए अपने गांव के बुजुर्गों को भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराए। उनका यह भी मंशा है कि जितने भी बुजुर्ग व्यक्ति हैं उन सभी को अधिक से अधिक रियायत देकर जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराएं ।


 अब आवेदन मिलने के बाद रेलवे उस व्यापारी को 15 कोच देने के लिए पूरी औपचारिकताएं पुरी करने में जुट गया है ऐसे रेलवे के अनुसार, कुछ और लोगों ने भी को लीज पर लेने के बारे में पूछताछ की है । ऐसे देखा जाए, तो ये बिजनेस बुरा नही है। आप कोशिश करेंगे तो आपको आसानी से मिल जाएगा ।


व्यापारी ने अपने आवेदन में बताया कि कुछ दिन पहले उनके समाज के कुछ लोग पुरी यात्रा करना चाहते थे। लेकिन गोरखपुर से कोई भी ट्रेन ना होने के कारण उन्हें बस से वाराणसी जाना पड़ा था।  बस से वाराणसी जाने के दरमियान उनके रास्ते में सामान चोरी हो गया, ऐसे में वह बिना सामान के कैसे जाते हैं उस सामान में उनका रुपया पैसा भी साथ में था। ऐसे में उन्हें वाराणसी से वापस गोरखपुर लौट आए ।


 अब जब रेलवे ने लीज पर कोच देने की कानून बनाया है इसलिए इस व्यापारी ने 15 कोच को लीज पर मांगा है जिससे वह गोरखपुर से पुरी तक चलाना चाहता है ।

कैसे करें आवेदन

आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको ट्रेन को लीज पर लेने के लिए क्या करना होगा ।


* सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
* रजिस्ट्रेशन करते समय ही रेलवे को ₹1,00,000 जमा करना होगा । यह राशि रिफंडेबल नहीं है ।
* रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 15 कोच के लिए 3761004 रुपया एकमुश्त जमा करना होगा ।
* जिसमें आपको 6 थर्ड एसी, 6 स्लिपर ,दो एसएलआर और एक पैंट्री कार का कोच आपको मिलेगा ।
* इन 15 कोच को 15 साल तक लीज के लिए 2,52,94,606 रुपए  देने होंगे ।


* इस सब के बाद हर trip मे 900 रुपये प्रति किलोमीटर के रूप में  परिचालन शुल्क देना होगा।


इतना सब कुछ होने के बाद आप आपको 15 को आपके नाम से लीज पर दे दी जाएगी अब जब भी आप इस ट्रेन को लेकर कहीं चलाना होगा तो आपको ड्राइवर रेलवे इंजन रेलवे ट्रैक के सर्विस के बदले  उपर लिखे अनुसार ₹900 प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर बार में ऑपरेटिंग शुल्क देना होगा। यह समाचार आप  www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


सबसे बड़ी बात यह है कि जब तक कोच की लाइफ है तब तक के लिए लीज की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है , इसके बाद इच्छुक पार्टी या बिजनेस मैन अपना खुद ही रास्ता , यात्रा की तारीख का कार्यक्रम , किराया इत्यादि तय कर सकता है।


1 comment: