Saturday, 11 December 2021

किसान सलाहकार का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का फायदा मिलेगा किसानों को

 

क्षमता संवर्धन हेतु मखदुमपुर के दो किसान सलाहकारों को BAMETI में  दी जा रही है ट्रेनिंग।



Bihar Agriculture Management & Extension Training Institute (BAMETI) की शुरू होने वाले 21वें बैच में किसान सलाहकारों के क्षमता संवर्धन हेतु आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ।

 इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड से  किसान सलाहकार श्री नंद किशोर कुमार किसान सलाहकार एवम् श्री अजीत कुमार का नाम भेजा गया था।



ये दोनों किसान सलाहकार पटना स्थित बिहार कृषि प्रबंधन & Extension Training Institute में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच भाग लेंगे। यह प्रशिक्षण किसान सलाहकारों को तकनीकी मार्गदर्शन देगा । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


BAMETI एक राज्यस्तरीय संस्था है जो स्वतंत्र रूप से विभन्न विभागों के साथ साथ कृषक समुदाय के परियोजना कार्यान्वयन के लिए किसानों या कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए रिस्पॉन्सिबल है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जहानाबाद के जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक (आत्मा) ने पत्र लिखकर BAMETI को इन दोनों सलाहकारों का नाम भेजा है ।


ये दोनों सलाहकार अपने नियत समय पर ट्रेनिंग हेतु BAMETI परिसर पहुंच चुके हैं और उनका प्रशिक्षण नियत समय पर शुरू हो चुकी है। अब उनका प्रशिक्षण में मिले अनुभव का फायदा जिले के किसानों को भी होगा ।




* जानें यहां, कौन है आपके और आपके पड़ोसी राज्य का मुख्य मंत्री....

2 comments: