जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान सलाहकार को सम्मानित किया
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसान सलाहकार को सम्मानित किया
कृषि विभाग जहानाबाद के तत्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला जहानाबाद के कृषि पदाधिकारी के द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सरेन पंचायत के किसान सलाहकार श्री नंदकिशोर कुमार को "हर खेत को पानी" जैसी योजना के सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।
श्री नन्द किशोर कुमार अपने पंचायत में कृषि विभाग के तहत हर तरह के योजना को धरातल पर उतारने में हमेशा से अव्वल रहे हैं, इनकी काम की जितनी भी तारीफ किया जाए वो कम है। हर खेत को पानी कार्यक्रम में सर्वेक्षण हेतु बिहार के सभी जिलों के पंचायतों में चलाया गया था ।
जैसा की आप जानते हैं की हर खेत को पानी कार्यक्रम प्रधान मंत्री सिंचाई योजना का ही एक प्रतिरूप है ।
इस कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के द्वारा यह सर्वेक्षण करवाया गया है कि पंचायत के सभी किसानों के खेत तक सटीक सिंचाई संसाधन को कैसे पहुंचाया जाए जिससे किसानों के फसल को पानी मिल सकें ।
इस योजना में पानी की बर्बादी को कम करने और पानी को हर खेत में पहुंचाने, उचित तरीके से उपयोग करने हेतु जोर दिया गया है । देश में विशेष रूप से कृषि उद्योग में प्रभावी ढंग से जल संरक्षण विधियों को लाने के लिए यह योजना सुनिश्चित की जा रही है।
इस तरह के योजना में सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम बड़ी और मध्यम सिंचाई और राष्ट्रीय सिंचाई परियोजनाओं को भी तीव्र गति से पूरा करना है। यह समाचार आप www.operafast.com पर रहे हैं ।
हर खेत को पानी कार्यक्रम से गवर्नमेंट या कृषि विभाग सुनिश्चित करना चाहती है कि देश के पानी का उपयोग समुचित तरीके से हो और अपने देश में पानी की बर्बादी को रोका जा सके और वही पानी किसान के खेत तक पहुंचाया जा सके ।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई क्षेत्र में निवेश करना है ताकि खेत और फसल दोनों अच्छी गुणवत्ता के हों और किसानों को अच्छी उपज का फायदा मिले। यह कार्यक्रम उस क्षेत्र का विस्तार करना चाहता है जिस पर खेती की जा सकती है और इसे साकार करने के लिए किसानों को उचित सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना है ।
Congratulations nind Kishore Mishra ji
ReplyDelete