जहानाबाद के मखदुमपुर में किसान चौपाल
कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा किसानों तक योजना की जानकारी हेतु बिहार के सभी पंचायतों में कृषि चौपाल का आयोजन करने का फैसला किया है इसी योजना के तहत जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पश्चिमी सरेन के सरेन गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया !
इस चौपाल में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राम विवेक मिश्रा किसानों को उद्यानिकी फसल, बागवानी योजना, किसान हित समूह संगठन के बारे में जानकारी दी ! उन्होंने आगे बताया कि किसान पुरस्कार के तहत किसानों को राज्य स्तर पर किसानों को 50,000 जिला स्तर पर 25,000 प्रखंड स्तर पर 10,000 एक - एक किसान को दिया जाएगा !
धान गेहूं आलू गाय पालन मत्स्य पालन हेतु क्षेत्रवार पुरस्कार का वितरण किया जाता है राज्य स्तर पर किसान श्रेष्ठ, जिला स्तर पर किसान गौरव, प्रखंड स्तर पर किसान श्री नाम से पुरस्कार दिया जाता है ! किसान सलाहकार श्री नंदकिशोर कुमार ने रबी फसल के महत्वपूर्ण योजना के बारे में बात करते हुए बताया कि रबी फसल योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में 2 किसानों को मुख्यमंत्री तीब्र विस्तार योजना के 90% अनुदान पर बीज दिया जाएगा! मिनी कीट योजना के तहत 80% अनुदानित दर पर चना गेहूं मसूर दिया जाएगा !बाकी किसानों को 50 पर्सेंट की अनुदानित दर पर रबी फसल में चना गेहूं मसूर का बीज दिया जाएगा
रबी फसल के महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि खेतों में फसल बोने से पहले उस रवि फसल को बीज उपचार करना चाहिए ऐसा करने से मिट्टी में में सुप्त अवस्था में रहने वाले कीट से बीजों के अंदर एवं बाहर के रोगाणुओं से सुरक्षा मिलती है !
👉 अन्य समाचार करने के लिए यहां क्लिक करें
बीज उपचार करने से बीज जनित रोग, मिट्टी जनित रोग, वायु जनित रोग से सुरक्षा प्रदान करता है ऐसे अनुकूल वातावरण होने पर बीजों का साथ अंकुरित होकर पौधों में रोग के प्रकट हो जाते हैं ! फफूंद जनित रोग से बचाव के लिए ट्राइकोडर्मा मिट्टी जनित रोग से बचाव के लिए क्लोरोपाईरिफास 20% का उपयोग करना चाहिए ! नाइट्रोजन फिक्सेशन बैक्टीरिया के रखने के लिए राइजोबियम कल्चर से बीज का उपचार करना चाहिए !
आत्मा के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक मगध प्रमंडल मिट्टी जांच प्रयोगशाला के अजीत कुमार ने विस्तार से जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, कृषि यंत्रीकरण मेला , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान मानधन योजना के बारे में भी जानकारी दी ! कृषि समन्वयक मृत्युंजय कुमार के द्वारा मिट्टी जांच रासायनिक खाद का उपयोग की मात्रा के बारे में इस चौपाल में बताया !
पैक्स अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने किसानों को धान क्रय के बारे में बताएं कि सरकार द्वारा धान का क्रय रेट A ग्रेड का 1960 रुपए एवं बिग्रेड धान 1940 रूप प्रति क्विंटल क्रय किया जाएगा धान खरीदारी के नियत समय 15 नवंबर से 15 फरवरी तक है !
इस चौपाल में किसान श्री वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे!
👉 For more read here
👉 Heart patient getting free treatment in this Hospital
Good
ReplyDelete