Sunday, 14 November 2021

भगत सिंह को गांधी ने मरने क्यों दिया

 

कंगना रनौत का बॉलीवुड से पंगा

ऐसे देखा जाए तो सोशल मीडिया पर हर तरफ इस शेरनी को कोशा जा रहा है और कहा जा रहा है कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ओर शहीदों ने जो बलिदान दिया उन सभी का अपमान किया है कंगना ने । देश को आजादी माफी मांगने से नही मिली थी। कंगना को माफी मांगे हुए ये पद्म श्री पुरस्कार लौटा देना चाहिए। 



चाहे जो भी हो  ऐसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत दो दिन पहले एक चैनल पर आजादी को लेकर एक वक्तव्य दिया था की आजादी भीख में मिली है।  ये बात हर बार की तरह फिर से विवादों में घिर गई ! सभी राजनैतिक लोग हर मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए इस बात पर टूट पड़ा और पद्म श्री राणावत के खिलाफ भूचाल ला दिया। इस अभिनेत्री पर कई मुकदमे भी दर्ज हो गए। टीका टिप्पणी निरंतर जारी है। किसी ने यहां तक कह दिया कि  'आजादी महान देशों को अनगिनत शहादतों से मिलती है। हमें-आपको मिली है तो इसका आदर करिए और इसे अक्षुण्ण रखने की सोचिए। जिनकी स्वयं की प्रासंगिकता, तात्कालिक-सत्ताओं की गुलामी के कारण बरकरार है। उनकी टीका-टिप्पणियों से हमारे महान और गौरवशाली शहीदों के सम्मान पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 

* अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें

कंगना ने कांग्रेस वालों से ये भी पूछी है कि भगत सिंह को गांधी ने मरने क्यों दिया ।

 अगर इस बात का जवाब मिल जाता हैं तो मैं ये पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी ।

जवाब दें कँगना का विरोध करने वाले भगत सिंह जी को क्यों नही बचाया गांधी ने ? कंगना का बयान उस कड़वे सच की तरह ही है जिसे कांग्रेस, वामपंथी पचा नहीं पा रहे हैं। उन्हें यह भी भय सता रहा है, कंगना ने भारत एवं हिंदुओं ,उनकी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के खिलाफ उनके द्वारा किए गए सारे मेहनत पर पानी फेर दिया, और उनकी असलियत को देश के सामने ला दिया।


भारत के कुछ पुरुष प्रधान सत्ताधारी बाॅलिवुड के कुछ नशेड़ियों को जो अपने चहेते धर्म के समुदाय विशेष को खुश करने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करके मुगलों की गुणगाथा का बखान करने वाली फिल्मों सिरियलो को बनाते है हमारे वीर राजा महाराजा रानियों का अपमान करने में जरा भी नहीं चूकते आये दिन इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके लोगों की आस्था भावनाओं को भड़काने उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते उनके पेट में दर्द होना तो स्वाभाविक है कंगना रनौत को पद्मश्री पुरुस्कार मिलने में पेट दर्द तो होगा ही बड़ी बिंदी गैंग देश तोड़ू को पुरस्कार नहीं मिला।


इस बाॅलिवुड में कैसी कैसी अभिनेत्रियों का आना हुआ किसी ने अश्लीलता परोसी तो किसी ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके पैंसे बटोरे ।


जया बच्चन रेखा आशा माधुरी दीक्षित करीना कपूर करिश्मा कपूर रानी मुखर्जी काजोल अनुष्का एश्वर्या दीपिका पादुकोण आदि नई पुरानी हजारों अभिनेत्री है किसी ने अपने बलबूते फिल्म को निर्देशित किया जिसमें खुद अभिनेत्री हो फिल्म हमारे देश की उन वीर रानियों पर बनी हो जिन्होंने अपनी बुद्धि युद्ध कौशल का लोहा मनवाया हो दुश्मन को लोहे के चने चबुवा दिये हो ऐसा वर्णन ऐसा किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया किस अभिनेत्री ने पुरुष प्रधान बाॅलिवुड को ललकारते हुए खुद फिल्म निर्देशित की निर्माता निर्देशक अभिनेत्री खुद बनी सच्चाई दुनिया के सामने लाई बता दीजिए 

कंगना रनौत बेबाक अभिनेत्री है वह बाॅलिवुड से भी पंगा ले चुकी है आज उसी कंगना को टारगेट कर रहे हैं कंगना ने आजादी के बारे में बोला क्या कंगना ने किसी का नाम लिया कंगना के कहने का तात्पर्य क्या था उसे क्या बना दिया 


इतने सालों से आये दिन तुम लोग बोलते रहते हो आजादी गांधी जी ने दिलाई वह भी बिना मार खाये शहीद हुए चरखे से क्या यह अपमान नहीं है कैसे एक चरखे ने आजादी दे दी सोचने वाली बात है तो रानी लक्ष्मीबाई भगत सिंह जैसे हजारों लाखों की संख्या में वीर जवान शहीद हुए वह क्या था आये दिन बड़े बड़े नेता कांग्रेस तो हमेशा बोलती हैं चरखे से आजादी मिली तब सब चुपचाप सुनते हैं। आप लोग तो खुद बोलते हो आजादी दे दो आजादी दे दो बिना हिंसा के आजादी मिली तो इसे क्या कहेंगे।


आये दिन ये बाते करते देखा गया है कि हमें आजादी नहीं मिली । हमें आजादी नहीं मिली । हम गुलाम है । यहाँ तक कन्हैया कुमार ने भी कहाँ जो आज कांग्रेस में शामिल हो गया है।


2014 में एक विशेष पार्टी विशेष परिवार से आजादी मिली इसमें कंगना ने  क्या गलत कहाँ ।

कंगना रनौत के बयान पर हो हल्ला मचाने वालों को अब समझ में आ गया होगा कि

आज़ादी जब 1947 में मिल गयी थी...

तो फिर पिछले दिनों JNU से कौन सी आज़ादी मांगी जा रही थी ।


कंगना ने जो भी कहा उस पर हो हल्ला की जरूरत नही। आजादी मतलब विभाजन, देश मे दंगे , भगत, सुभाष जैसे के साथ ना इंसाफी ,संस्कृति के साथ भेदभाव विश्वासघात उसका मतलब था। ये किसी विशेष सत्तादल के परिपेक्ष्य में है । मैं कंगना को गलत न कहूंगा । उसने कड़वी बात कहने की हिम्मत दिखाई। आप किसी की भावना को दबा नही सकते। उसने आजादी के समय के कड़वे सत्य को बोला। न कि आजादी को गाली दी।


अगर सही मायने में देखा जाए तो अंग्रेजों से हमें आजादी 2014 में मिली जब सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वाली सरकार बनी । पहले के प्रधानमंत्री तक सार्वजनिक तौर पर मीडिया में बोले थे की देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमो का है।


कंगना अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिर एक बार लिखकर बताई है कि ब्रिटेन के उपनिवेशवाद से आजादी के बाद ब्रिटेन से कभी भी भारत की ओर से किसी नुक़सान की भरपाई के लिए नहीं कहा गया. आज के दिन और इस युग में गोरे उपनिवेशवादी या उनसे सहानुभूति रखने वाले इस बकवास से कैसे और क्यों भाग सकते हैं?"


ऐसे देखा जाए तो सोशल मीडिया पर हर तरफ इस शेरनी को कोशा जा रहा है और कहा जा रहा है कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ओर शहीदों ने जो बलिदान दिया उन सभी का अपमान किया है कंगना ने । देश को आजादी माफी मांगने से नही मिली थी। कंगना को माफी मांगे हुए ये पद्म श्री पुरस्कार लौटा देना चाहिए। चाहे जो भी हो  ऐसे बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत दो दिन पहले एक चैनल पर आजादी को लेकर एक वक्तव्य दिया था की आजादी भीख में मिली है।  ये बात हर बार की तरह फिर से विवादों में घिर गई ! सभी राजनैतिक लोग हर मुद्दों को पीछे छोड़ते हुए इस बात पर टूट पड़ा और पद्म श्री राणावत के खिलाफ भूचाल ला दिया। इस अभिनेत्री पर कई मुकदमे भी दर्ज हो गए। टीका टिप्पणी निरंतर जारी है। किसी ने यहां तक कह दिया कि  'आजादी महान देशों को अनगिनत शहादतों से मिलती है। हमें-आपको मिली है तो इसका आदर करिए और इसे अक्षुण्ण रखने की सोचिए। जिनकी स्वयं की प्रासंगिकता, तात्कालिक-सत्ताओं की गुलामी के कारण बरकरार है। उनकी टीका-टिप्पणियों से हमारे महान और गौरवशाली शहीदों के सम्मान पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 


कंगना ने कांग्रेस वालों से ये भी पूछी है कि भगत सिंह को गांधी ने मरने क्यों दिया

 अगर इस बात का जवाब मिल जाता हैं तो मैं ये पद्मश्री सम्मान लौटा दूंगी ।

जवाब दें कँगना का विरोध करने वाले भगत सिंह जी को क्यों नही बचाया गांधी ने ? कंगना का बयान उस कड़वे सच की तरह ही है जिसे कांग्रेस, वामपंथी पचा नहीं पा रहे हैं। उन्हें यह भी भय सता रहा है, कंगना ने भारत एवं हिंदुओं ,उनकी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के खिलाफ उनके द्वारा किए गए सारे मेहनत पर पानी फेर दिया, और उनकी असलियत को देश के सामने ला दिया।


भारत के कुछ पुरुष प्रधान सत्ताधारी बाॅलिवुड के कुछ नशेड़ियों को जो अपने चहेते धर्म के समुदाय विशेष को खुश करने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करके मुगलों की गुणगाथा का बखान करने वाली फिल्मों सिरियलो को बनाते है हमारे वीर राजा महाराजा रानियों का अपमान करने में जरा भी नहीं चूकते आये दिन इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके लोगों की आस्था भावनाओं को भड़काने उकसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते उनके पेट में दर्द होना तो स्वाभाविक है कंगना रनौत को पद्मश्री पुरुस्कार मिलने में पेट दर्द तो होगा ही बड़ी बिंदी गैंग देश तोड़ू को पुरस्कार नहीं मिला।


इस बाॅलिवुड में कैसी कैसी अभिनेत्रियों का आना हुआ किसी ने अश्लीलता परोसी तो किसी ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके पैंसे बटोरे 


जया बच्चन रेखा आशा माधुरी दीक्षित करीना कपूर करिश्मा कपूर रानी मुखर्जी काजोल अनुष्का एश्वर्या दीपिका पादुकोण आदि नई पुरानी हजारों अभिनेत्री है किसी ने अपने बलबूते फिल्म को निर्देशित किया जिसमें खुद अभिनेत्री हो फिल्म हमारे देश की उन वीर रानियों पर बनी हो जिन्होंने अपनी बुद्धि युद्ध कौशल का लोहा मनवाया हो दुश्मन को लोहे के चने चबुवा दिये हो ऐसा वर्णन ऐसा किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया किस अभिनेत्री ने पुरुष प्रधान बाॅलिवुड को ललकारते हुए खुद फिल्म निर्देशित की निर्माता निर्देशक अभिनेत्री खुद बनी सच्चाई दुनिया के सामने लाई बता दीजिए 


कंगना रनौत बेबाक अभिनेत्री है वह बाॅलिवुड से भी पंगा ले चुकी है आज उसी कंगना को तारगेट कर रहे हैं कंगना ने आजादी के बारे में बोला क्या कंगना ने किसी का नाम लिया कंगना के कहने का तात्पर्य क्या था उसे क्या बना दिया 


इतने सालों से आये दिन तुम लोग बोलते रहते हो आजादी गांधी जी ने दिलाई वह भी बिना मार खाये शहीद हुए चरखे से क्या यह अपमान नहीं है कैसे एक चरखे ने आजादी दे दी सोचने वाली बात है तो रानी लक्ष्मीबाई भगद सिंह जैसे हजारों लाखों की संख्या में वीर जवान शहीद हुए वह क्या था आये दिन बड़े बड़े नेता कांग्रेस तो हमेशा बोलती हैं चरखे से आजादी मिली तब सब चुपचाप सुनते हैं। आप लोग तो खुद बोलते हो आजादी दे दो आजादी दे दो बिना हिंसा के आजादी मिली तो इसे क्या कहेंगे।


आये दिन ये बाते करते देखा गया है कि हमें आजादी नहीं मिली । हमें आजादी नहीं मिली । हम गुलाम है । यहाँ तक कन्हैया कुमार ने भी कहाँ जो आज कांग्रेस में शामिल हो गया है।


2014 में एक विशेष पार्टी विशेष परिवार से आजादी मिली इसमें कंगना ने  क्या गलत कहाँ ।

Read more also

* किस किस चीज का बीमा पॉलिसी करवाना होता है फायदेमंद

अपना पैसा ज्यादा रिटर्न के लिए कहा करे निवेश

* भारत सरकार का ई श्रम योजना को विस्तार से जाने यहां

* निवेशकों के लिए पीएम मोदी ने लॉच किए योजना

* मोदी जी की सात सालों में यात्रा पर खर्च

E-श्रम योजना से सभी को मिलेगा रोजगार

No comments:

Post a Comment