Monday 29 November 2021

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के बाद jio ने भी अब दिया धोखा

 

मुफ्त की लत लगाकर, jio ने बढ़ाई प्लान की कीमत

मुफ्त की लत लगाकर टेलीकॉम कंपनियां अब लूट मचाने पर आपदा हो गई है। जिसे देखो वो सिर्फ लूटने को तैयार है। पहले आइडिया वोडा फोन, फिर एयरटेल । अब रह गई जियो टेलीकॉम। ... तो ये किसी से पीछे क्यों रहे। इसने भी 1 दिसंबर 2021 से अपने प्लान में 20 % बढ़ोतरी कर दी। 


अगर आप जियो, एयरटेल, आइडिया वोडा प्रीपेड कस्टमर हैं तो देखिए अब आपको कितना पैसा चुकाना होगा इन कंपनियों को ।


जो लोग अपने Jio Phone को 75 रुपये से रिचार्ज करते हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि इस पैक की कीमत  91 रुपये हो गया है। Jio के नवीनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 50 एसएमएस, असीमित वॉयस कॉल और कुल डेटा का 3GB शामिल है।


jio का सबसे सस्ते 129 रुपया वाला 28 दिन का प्रीपेड प्लान की कीमत अब 155 रुपये होगी।



 24 दिनों की वैधता के साथ एक दिन का लोकप्रिय 1GB प्लान अब 179 रुपये से शुरू होगा। पहले इस प्लान की कीमत 149 रुपये थी। 
199 रुपये का रिचार्ज प्लान अब 28 दिनों के लिए 239 रुपये का खर्च आएगा और प्रति दिन 1.5GB डेटा मिलेगा ।


Jio ने 249 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत भी 299 रुपये तक बढ़ा दी है, और यह कस्टमर को प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस भी शामिल हैं। यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।इसे फेसबुक पर भी folllow और लाइक कर सकते हैं ।


अगर हम 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान की बात करें तो 599 रुपया वाला प्लान जिसमे 2GB दैनिक डेटा मिलता है वो अब   719 रुपये का आएगा। 


इसी तरह अगर आप 1.5 GB डेली डेटा वाला प्लान 555 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो यह भी 111/- बढ़कर 666/- रुपया का हो गया है ।


 1,299 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज Jio प्लान की कीमत अब 1,559 रुपये होगी। इस प्लान में कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और साथ ही 3,600 एसएमएस शामिल हैं।


2,399 रुपये का Jio पैक 2,879 रुपये में उपलब्ध होगा और इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। 


 कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। 51 रुपये के डेटा प्लान की कीमत जल्द ही 61 रुपये होगी, जबकि 101 रुपये के पैक की कीमत 121 रुपये होगी। 251 रुपये का डेटा ऐड-ऑन पैक भी दिखाई देगा, जो उपयोगकर्ताओं को 50GB डेटा देगा, जो 30 के लिए वैध रहेगा।


आपको मालूम होगा की एयरटेल और वोडाफोन आइडिया, भारत के दो सबसे बड़े दूरसंचार कंपनियों ने भी अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी की दी है।  एयरटेल वोडाफोन आइडिया का अभी नया प्लान ही मिल रहा है और किसी को भी अपने नंबरों को रिचार्ज करने के लिए अब नई बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा।


 जरा एक नजर एयरटेल और वोडा फोन के रिचार्ज पर डाल लीजिए -


 एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर 149 रुपये के प्लान की कीमत अब 179 यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है।


एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पर 219 का प्लान  अब बढ़कर  265 रुपये और 269 रुपये हो गया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है । इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा प्रतिदिन मिलता है।


एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों 249 वाला पर 299 रुपये है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। 


एयरटेल पर 298 रुपये और वोडाफोन आइडिया पर 299 रुपये के प्लान की कीमत अब 359 रुपये में मिल रहा है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।


 एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों पर 399 रुपये के प्लान की कीमत अब 479 रुपये है और इसमें 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है।


 449 प्लान की कीमत अब एयरटेल पर 549 रुपये और वोडाफोन आइडिया पर 539 रुपये की है । यह प्लान 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा और समान अवधि के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती हैं।
379 रुपये के प्लान की कीमत अब एयरटेल के लिए 455 रुपये और वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए 459 रुपये है।  6GB डेटा और अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है।


एयरटेल पर 598 रुपये और वोडा आइडिया पर 599 रुपये के प्लान की कीमत अब 719 रुपये है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिल रहा है। 

 एयरटेल पर 698 रुपये और वोडाफोन आइडिया पर 699 रुपये के प्लान की कीमत अब 839 रुपये है और यह 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ आता है।

इसी तरह से 1498 वाला 1799 रुपया हो गया है इसमें 365 दिन वैलिडिटी के साथ 24 GB डेटा मिलता है।


2498 वाला एयरटेल प्लान 2999 और वोडाफोन आइडिया का 2399 वाला प्लान 2899 रुपया हो गया है । इसमें डेली 2GB डेटा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलता है।





2 comments: