E sharm portal : CSC login कर ऐसे पायें रोजगार
What is E Sharm portal ?
E sharam portal भारत सरकार के द्वारा बेरोजगारों के हित के लिए उठाया गया कदम है। इस e sharm पोर्टल के माध्यम से भारत भर में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी 38 करोड़ मजदूरों का डाटा बेस तैयार करवाया जायेगा ।
इसी लिए सेंट्रल कैबिनेट रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने e पोर्टल को लांच किया है। इसमें सभी असंगठित मजदूर का नाम जोड़ा जाएगा । बहुत से मजदूर डेली घर से निकलते है और रिक्शा ठेला चलाते है और घूम घूम कर छोटा मोटा सामान बेचकर गुजारा करते हैं। इसमें उनका नाम पूरा पता , शैक्षणिक योग्यता, काम का प्रकार इत्यादि जोड़ा जायेगा। इसके ऐड होने के बाद 12 अंक का E Card दिया जायेगा। जो आधार कार्ड के तरह ही पूरे भारत में मान्य होगा।
केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से इन्हे बनाया गया है। इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा ।
What is purpose of E Portal ?
E sharm portal पर सभी Registred श्रमिकों को भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद श्रमिकों को ई श्रम कार्ड प्रदान किया जाएगा। जिसमें एक 12 अंकों का विशिष्ट यूएएन नंबर होगा। यह नंबर पूरे देश में वैलिड होगा।
श्रमिकों द्वारा अपनी जन्मतिथि, होमटाउन, मोबाइल नंबर, सामाजिक श्रेणी जैसे अन्य आवश्यक डिटेल प्रदान करने के अलावा आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल भी जमा करनी होगी।
मिलेगा बीमा दुर्घटना का लाभ
E Shram Portal पर रजिस्टर्ड श्रमिको को insurance दिया जाएगा। और हुए नुकसान को भरपाई किया जाएगा। ऐसे पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक कि यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे ₹200000 का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा दुर्घटनावश स्थाई विकलांगता होने पर ₹200000 एवं आंशिक विकलांगता होने पर ₹100000 प्रदान करने का भी प्रावधान इस पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक के लिए निर्धारित किया गया है।
👉 अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह सुनिश्चित करना जरूरी है की सभी असंगठित क्षेत्र में मजदूरों आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से लिंक किया हुआ हो । ऐसा करने के बाद ही किसी भी तरह के उसके सरकारी योजना का लाभ या सब्सिडी मिल पायेगा। e portal देख रहे श्रम कल्याण महानिदेशालय ने बैंकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि आप सभी श्रमिको का अकाउंट आधार से लिंक कर दे।
E Shram कार्ड कैसे बनता है?
ई कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होगा । इस वेबसाइट https://eshram.gov.in/home में दिया गया स्टेप्स को फोलो करना होगा । इसने आपको अपना पूरा डीटेल भरते समय आधार नंबर भी भरना होगा ।
कौन कर सकता है आवेदन
* जो भारत का स्थायी नागरिक हो।
* असंगठित क्षेत्र में काम करता हो।
* उनकी आयु 18 से 59 के बीच हो।
* जिसका आधार नम्बर बैंक अकाउंट से जुड़े हो ।
* सरकारी सर्विस में ना हो ।
Registration कैसे करें।
आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
* नया पेज खुलते ही सभी जानकारी सही सही भरें।
* आधार कार्ड नम्बर और captcha code सही सही भरे।
* OTP send के लिए क्लिक करें।
* मोबाइल पर OTP डालकर वेरिफाई कर लें।
E श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद केंद्र एवम राज्य सरकार के योजना का लाभ उठा सकेंगे ।
PM Modi Yojana 2021 List
* प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
* पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
* स्वामित्व योजना
* आयुष्मान सहकार योजना
* प्रधानमंत्री कुसुम योजना
* स्वनिधि योजना
* अन्त्योदय अन्न योजना
* नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने देश में संगठित और असंगठित करोड़ों श्रमिकों के लिए उपयुक्त नीतियां और योजनाएं तैयार और उन्हें लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपने अपील में सभी श्रमिको को जल्द से जल्द e पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लें।
इस कार्ड में श्रमिकों का डेटाबेस सरकार के पास उपलब्ध होगा।
इन श्रमिकों को एक आईडेंटिटी कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसमें यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर उपलब्ध होगा ।
E श्रम पोर्टल का हेल्प लाइन नंबर और ईमेल यह लिख रहा हूं जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकते है।
Helpline Number- 14434
Email Id- eshram-care@gov.in
Phone number: 011-23389928
👉 Apply Online Tn. NTSE exam and question bank download
👉 इस हॉस्पिटल मे heart patientt का फ्री ईलाज होता है।
* Tamilnad important number will help you during cyclone
No comments:
Post a Comment