Monday 31 May 2021

Station master sending message to Rail minister

 


आज ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के तरफ से रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को उनके मोबाइल पर सेंट्रल ऑफिस बैरियर के द्वारा  मैसेज भेजा जा रहा है ! साथ ही सभी स्टेशन मास्टर के तरफ से रेल मंत्रालय, रेल मिनिस्टर,  रेलवे बोर्ड चेयरमैन को ट्वीट भी किया जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि "सभी स्टेशन मास्टर को फ्रंटलाइनर स्टाफ के रूप में घोषित करें और सभी को दिलवाया जाए , अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो हमें भी जीने का अधिकार है ! हम सभी स्टेशन मास्टर को एक साथ एक जुलाई 2021 से छुट्टी दे या  ड्यूटी से दूर रखें !" 



आपको मालूम होगा कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे के 149 स्टेशन मास्टर की मौत हो चुकी है और हजारों स्टेशन मास्टर और उनके परिवार के लोग कोरोना महामारी से संक्रमित है क्योंकि पिछली बार की तरह इस बार भी सभी स्टेशन मास्टर योद्धा समय पर पहले की तरह ही इस महामारी में अपने ड्यूटी जा रहे हैं जहां उनको पैसेंजर ट्रेन, स्टॉप स्पेशल, गुड्स ट्रेन, ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को चलाना पड़ रहा है !क्योंकि यह आम लोगों के साथ साथ खास लोगों के लिए भी  यह जीवनदायिनी का काम कर रहा है फिर भी भारत सरकार और इंडियन रेलवे को स्टेशन मास्टर की चिंता नहीं है !


कल ही शाम सेंट्रल ऑफिस बैरियर, जोनल रेलवे बैरियर के द्वारा ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया के सभी स्टेशन मास्टर @MR @piyush goyal  @CRB को tweet करेंगे , जबकि जोनल ऑफिस बैरियर के द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे और सीआरबी को उनके मोबाइल पर मैसेज किया जाएगा उन दोनों का मोबाइल नंबर 97176 47003 और 99104 17493 है ! इसी तरह जोनल ऑफिस बैरियर और डिविजनल ऑफिस बैरिया के द्वारा अपने-अपने रेलवे जोन के तहत आने वाले सभी जनरल मैनेजर ऑफ रेलवे को उनके मोबाइल पर मैसेज करेंगे !  फिर डिविजन लेवल पर डिविजनल ऑफिस बैरियर के द्वारा अपने-अपने डिविजन में डीआरएम को मैसेज करेंगे ! 


इस तरह से अगर देखा जाए तो भारतीय रेलवे के स्टेशन मास्टर के द्वारा tweet एक की झड़ी लगा दी गई है !  देखना है कि इस पर रेल मिनिस्टर का क्या फैसला आता है क्या वह सभी रेलवे के स्टेशन मास्टर को फ्रंटलाइनर स्टॉप घोषित करके वैक्सीनेट करवाआते हैं या नहीं या फिर 1 जुलाई से सभी स्टेशन मास्टर को एक बार छुट्टी दी जा रही है या नहीं !

Read this also

* बदलाव के मूल्यांकन का सही तरीका है सर्वश्रेष्ठ स्थिति की तुलना सर्वश्रेष्ठ से करना।

* कोरोना लॉकडाउन में रेलकर्मी ने रचाई शादी ! बधाई देने वालों का तांता !

No comments:

Post a Comment