Monday, 1 March 2021

केंद्र सरकार के कर्मचारी होंगे मालामाल

 

     महंगाई भत्ते पर अच्छी खबर

केंद्र सरकार कर्मचारियों के हित में जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि केंद्र सरकार होली से पहले DA बढ़ाने संबंधी फैसला लेकर सरकारी कर्मचारियों को सौगात दे सकती है। सरकार यदि डीए को बढ़ाने का ऐलान करती है तो देशभर में 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान भी किया जा सकता है।

केंद्र सरकार में कार्यरत 50 लाख कर्मचारी 60 लाख पेंशनर को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकता है क्योंकि इस बार केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की महंगाई भत्ता में कम से कम 4% की बढ़ोतरी करने जा रही है ऐसे भारत सरकार के कर्मचारियों को डेढ़ साल से अपना महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार है क्योंकि श्रम विभाग ने ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा हाल में की है जिससे कर्मचारियों में महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद जगी है केंद्र सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स एआईसीपीआई के जरिए ही महंगाई भत्ता का कैलकुलेशन करती है !



केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक का डीए नहीं दिया जाएगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने कोराना संकट के कारण अप्रैल 2020 में महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी. तब की गई केंद्र की घोषणा के मुताबिक, जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा !


कर्मचारियों की यात्रा भत्ता भी महंगाई भत्ता पर डिपेंड करता है अगर कर्मचारियों की महंगाई भत्ता चार पर्सेंट की बढ़ोतरी होती है तो TPTA में भी चार परसेंट की बढ़ोतरी होगी !


केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) चार प्रतिशत बढ़कर मिलने की उम्मीद जताई गई है। ... इस आधार पर एक जनवरी 2021 से कुल 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है, जबकि इसके पहले जुलाई 2020 से 24 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हो चुका है।

नवंबर 2020 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी हो गया है। अगर दिसंबर माह के सूचकांक में कोई वृद्धि या कमी नहीं होती तो 12 माह का औसत सूचकांक 335.25 रहेगा। इस आधार पर एक जनवरी 2021 से कुल 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है, जबकि इसके पहले जुलाई 2020 से 24 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हो चुका है। ऐसी स्थिति में एक जनवरी 2021 से शुद्ध महंगाई भत्ते चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।


केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक चल रही है, लेकिन जब तक यह रोक हटेगी तब उन्‍हें एकसाथ दो साल का फायदा मिलेगा. बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था. इसके बाद दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ. अब जनवरी 2021 में यह 4% बढ़ा है. इससे यह 28% पर पहुंच गया है !


कोरोना महामारी  के कारण 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक केंद्र सरकार के 50 Lakh employees  और 60 Lakh पेंशनरों का DA फ्रिज किया गया है इससे केंद्र सरकार को कम से कम ₹37000 करोड़ की बचत में इजाफा होगा !

NPS निवेश और उसके पैटर्न चयन का अधिकार


Please comment and Give suggestions


No comments:

Post a Comment