किसानों का भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है बिहार में किसानों के भारत बंद का विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने के कारण छिटपुट रूप से जहां-तहां बंद का असर दिख रहा है दुकान खुले हुए हैं यातायात भी सभी जगह सुचारू रूप से चल रहा है !
पटना गया नेशनल हाईवे 83 पर MAI हाल्ट के पास आसपास के राजद समर्थित गांव के लोग कुछ बस ट्रक को रोककर जाम लगा दिया है यह जाम 1 किलोमीटर लंबा है ! क्योंकि बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अपने समर्थकों को भारत बंद मे भाग लेने को कहा है !
बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे और विपक्ष के नेताओं को जबरन बाहर निकाले जाने को लेकर विपक्ष आक्रामक तेवर अपनाए हुए है। महागठबंधन ने इसे लेकर आज (शुक्रवार, 26 मार्च) बंद का आह्वान किया है।
ऐसे किसान संगठनों का भारत बंद और राष्ट्रीय जनता दल समर्थित लोगों का बिहार बंद दोनों का मिलाजुला असर रहा ! लेकिन बिहार में किसान संगठन से ज्यादा राजनीतिक संगठन के लोग एक्टिव है !
किसान संगठनों का भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
बिहार में आरजेडी नीत महागठबंधन ने बंद का आह्वान विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में किया है, जब सदन में सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सदन में बुलाया गया, जिन्होंने विपक्ष के विधायकों को जबरन सदन से बाहर निकाला। आरजेडी ने किसानों के बंद को भी समर्थन प्रदान किया है।
आरजेडी नेता तेजस्वी तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा में सीएम द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण, विधायकों की पिटाई, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरुद्ध 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया है।
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, 'हम देश के लोगों से इस भारत बंद (Bharat Bandh) को सफल बनाने और उनकी 'अन्नदता' का सम्मान करने की अपील करते हैं !
कोविड-19 और जगन्नाथ पुरी का रहस्य
No comments:
Post a Comment