Thursday, 25 February 2021

भारत के पड़ोसी देश और उनके रिश्ते

 

           भारत के पड़ोसी देश और उनके रिश्ते

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत पाकिस्तान और चीन के बीच आपसी सौहार्द्र और मधु संबंध की उम्मीदें की जा रही थी ! नरेन्द्र मोदी ने शुरुआत में अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की दिशा में काफी प्रयास भी किए। इसी सिलसिले में चीन के राष्ट्रपति को निमंत्रण देकर बुलाने पर जिस तरह से स्वागत किया गया  और 14 है समझौते पर हस्ताक्षर किया गया जिसमें औद्योगिक पार्क, मानसरोवर के नए रास्ते रेलवे में सहयोग समेत 14 समझौते पर हस्ताक्षर किए ! 


जिस तरह से मोदी ने उनकी आगवानी की, उससे लगा कि दोनों देशों के बीच सम्बन्ध सुधरेगा। इस यात्रा के दौरान कैलाश मानसरोवर के नए मार्ग और रेलवे में सहयोग समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।  हालांकि उसी दौरान चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 1000 जवान पहाड़ी से जम्मू कश्मीर के चुमार क्षेत्र में घुस आए थे। भारत ने चीनी राष्ट्रपति के सामने यह मुद्दा उठाया लेकिन अपनी तरफ से वार्ता में कोई खलल नहीं पड़ने दिया।


18 जून साल 2017 को डोकलाम पर सीमा विवाद को लेकर एक बार पिर से दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हुआ और यह लगभग 73 दिनों तक चला। 

 वहीं चीन ने अपनी सम्प्रभुता की बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने सड़क अपने इलाके में बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत भारतीय सेना पर "अतिक्रमण" का आरोप लगाया।

भारत में कोविद -19 वायरस का नए स्ट्रेन

चीन का कहना था कि भारत 1962 में हुई हार को याद रखे।अंततः भारत ने भी बोल दिया कि चीन याद रखें कि भारत की स्थिति पहले जैसी नहीं है इस पर काफी विवाद हुआ था ! विवाद धीरे धीरे कर समाप्त हो गया !  इसी तरफ से भारत और पाकिस्तान का संबंध में विवादों से भरा हुआ है जिसे सुधारने के लिए प्रधानमंत्री अचानक रूस ,अफगानिस्तान होते हुए पाकिस्तान जा पहुंचे थे ! वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी थी !

पाकिस्तान में उन्होंने नवाज शरीफ के साथ बातचीत की जिस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के व्यापक हितों के लिए शांति की खातिर रास्ते खोलने का फैसला किया !  लेकिन पाकिस्तान ने भी अपने कश्मीर  कश्मीर का राग अलापना बंद नहीं किया ! इस पर भारत ने भी साफ साफ कह दिया था कि साहब अगर हमें बात करनी है तो हम सिर्फ़ वो बात करेंगे कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है, उसके अलावा हम पाकिस्तान से कोई बात नहीं करेंगे

  (संबलपुर डिविजन में कार्यरत मेरे दोस्त नीरज कुमार गुड्स गार्ड द्वारा कल के पोस्ट पर कमेंट करके भारत और उसके पड़ोसी देश की रिश्ते पर कुछ लिखने को कहा था 15 घंटा के बमुश्किल मेहनत  करके हमने लिखा हूं आप भी कमेंट करके कल के लिए कुछ सुझाव दें !)

Please read and give suggestions 


2 comments: