Sunday, 7 March 2021

1 अप्रैल से लागू होगा नए लेवर कोड वेज नियम , पड़ेगा आप के वेतन पर असर

 
1 अप्रैल से लागू होगा नए लेवर कोड वेज नियम , पड़ेगा आप के वेतन पर असर


आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या फिर किसी कंपनी में काम करते हैं तो 1 अप्रैल से लागू किए जाने वाले नए कोड वेज का असर आपको देखने को मिल सकता है ! पिछले साल संसद में पास नया कोड वेज को अप्रैल 2021 से लागू किया जा रहा है ! केंद्र सरकार के बनाए लेबर कोड वेज के अनुसार बहुत कुछ बदलने वाला है ! इस साल जीएसटी में भी बदलाव होगा जिससे आपके बिजनेस पर भी कुछ असर देखने को मिल सकता है ! 
 
श्रम मंत्रालय द्वारा बनाए गए कोड के अनुसार कर्मचारियों के काम के घंटे और सीटीसी पर देखा जा सकता है ! हो सकता है, आपके वेतन पहले की अपेक्षा कुछ कम आए बाकी का कुछ अंश आपके पीएफ ग्रेच्युटी में जमा कर दिया जाए !सप्ताह में किए जाने वाले काम के घंटा कुछ कम हो सके क्योंकि नए कोड के अनुसार आपको सप्ताह में अधिकतम 48 घंटे में काम करने हैं !

श्रम कानूनों में बदलाव के तहत कंपनियों को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी उनके सीटीसी की तुलना में 50 फीसदी करनी होगी. दरअसल नए कानूनों के तहत कर्मचारी के भत्ते कुल वेतन के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकते. इसका असर ये होगा कि कर्मचारी को मिलने वाली ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही बोनस, पेंशन और पीएफ योगदान, एचआरए, ओवरटाइम आदि को वेतन से बाहर रखना होगा. इन्हीं बदलावों के कारण एक अप्रैल से कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा !


नए साल से कामकाज के घंटों में भी बदलाव होने जा रहा है ! हफ्ते में अब कंपनियां 48 घंटे से ज्यादा काम नहीं करा सकतीं ! इसके लिए वर्किंग ऑवर में बदलाव होगा ! नए नियम के मुताबिक हफ्ते में 4 दिन काम और तीन दिन आराम मिलेगा ! लेकिन इस नए नियम में एक दिन में किए जाने वाले काम का घंटा बढ़ सकता है ! 48 घंटे के हिसाब से एक दिन में कम से कम 12 घंटे काम करना पड़ सकता है ! इससे पहले की तुलना में ऑफिस में ज्यादा वक्त देना पड़ सकता है लेकिन तीन दिन का आराम भी मिलेगा !

बजट में ऐलान के मुताबिक ईपीएफ में भी बड़ा बदलाव होगा. बजट में ऐलान किया गया था कि पीएफ में साल में 2.5 लाख रुपये तक टैक्स फ्री है. इसके बाद के पीएफ पर जो भी ब्याज बनेगा, उस पर टैक्स लगेगा !

Coment and give suggestions


No comments:

Post a Comment