पटना स्टेशन पर टिकट बनवाने गया था पैसेंजर, कर्मचारी ने कहा- नहीं बनाएंगे ! फिर कैमरे पर जमकर हुआ क्लेश
ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट खरीदना सबसे पहला पढ़ाव होता है। उसके बाद आप अपनी सीट पर बैठते है, जिसके बाद टीटीई को टिकट दिखाकर बतौर जिम्मेदार नागरिक आप अपना सफर पूरा करते हैं। लेकिन अगर स्टेशन के टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी टिकट ही न दें, तो पैसेंजर क्या करेगा ? इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में टिकट क्लर्क, पैसेंजर कुछ ऐसा ही करता नजर आता है।

पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर बैठा यह कर्मचारी टिकट देने में आनाकानी करता दिख है। यात्री के पूछने पर कि टिकट क्यों नहीं दे रहे हो। तो वह कहता है कि बुकिंग सुपरवाइजर से पूछो।